Bihar STET Admit Card 2024 Download Link out at bsebstet2024.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar STET Admit Card 2024: Bihar School Examination Board (BSEB) issue online admit card for Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2024 from eligible graduate and post graduate candidates for Paper I (Secondary) and Paper II (Higher Secondary). All eligible male and female candidates can download online dummy admit card at BSEB official website bsebstet2024.com from 12th January 2024 onwards for Bihar Secondary Teacher Eligibility Test BSTET 2024.

Bihar STET Admit Card 2024 Overview

Board NameBihar School Examination Board
Test NameSecondary Teacher Eligibility Test 2024
PaperI & II
Admit Card StatusReleased
Admit Card Release Date11/05/2024
STET Dummy Admit Card Downloading Period12 to 17 January 2024
STET Exam Date18-29 May 2024
Dummy Admit Card Download Linkbsebstet2024.com
Helpline Number9546114508, 8859764188 (10 AM to 6 PM)
Helpline Email[email protected]
  • The admit card of the applicants who have filled the application form of Secondary Teacher Eligibility Test (STET), 2024 will be available on the board’s website https://www.bsebstet2024.com from 11.05.2024.
  • The concerned applicants will ensure to download their admit card within the said period.

Important Dates

ActivityDates
Start Date for Apply Online14/12/2023
Last Date for Apply Online01/03/2024
Fee Payment Last Date01/03/2024

Application Fee

CategoryPaper I or IIPaper I & II
UR / BC / EWS / EBCRs. 960/-Rs. 1440/-
SC / ST / PWDRs. 760/-Rs. 1140/-
Payment ModeOnline

Age Limit as on 01/08/2024

CriteriaOnline Charge
Minimum Age21 Years
Maximum Age for Male37 Years
Maximum Age for Female40 Years
The Age Relaxation applicable as per the Rules.

Bihar STET 2024 Qualification

Paper-I (Secondary)

विषय / विषय विषयविषयविषय कोडशैक्षणिक/ प्रशैक्षणिक अर्हता
सामान्य विषय1. हिंदी101विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में कम से कम 50 प्रतिशत अंक सहित स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं बी०एड० । अथवा स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०) । अथवा विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह बी०ए०एड०/ बी०एससी० एड० की चार वर्षीय उपाधि ।
2. उर्दू102
3. बंगला103
4. मैथिली104
5. संस्कृत105
6. अरबी106
7. फारसी107
8. भोजपुरी108
9. अंग्रेजी109
10. गणित110
11. विज्ञान111
12. सामाजिक विज्ञान112
शारीरिक शिक्षाशारीरिक शिक्षा113एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि | अथवा और अन्य शैक्षणिक अहर्ता के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
संगीत विषयसंगीत114न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संगीत शिक्षा में स्नातक-उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद | उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
ललित कला विषयललित कला115न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ललित कला विषय में स्नातक-उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न | होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
नृत्य विषयनृत्य116न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
विशेष विद्यालय अध्यापक राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले छात्र / छात्राओं को पढ़ाने हेतु विभिन्न दिव्यांगता (यथा- प्रमष्तिस्कीय पक्षाघात, पूर्ण दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, अल्प दृष्टि बाधित वाच्य एवं भाषा दिव्यांगता बौद्धिक दिव्यांगता, स्वलीनता दिव्यांगता, विशेष अधिगम दिव्यांगता एवं बहु दिव्यांगता ।)117(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि एवं (ख) भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी०एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी०आर०आर० नं० धारित हो या बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में बी०एड० के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी०आर०आर० नं० धारित हो । एवं ग) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण । परन्तु भारतीय पुनर्वास परिषद् के द्वारा अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में नियुक्ति के लिए उक्त अर्हता को इस शर्त के साथ शिथिल रखा जायेगा कि संबंधित उम्मीदवार नियुक्ति के उपरांत उक्त प्रशिक्षणचर्या के निर्धारण की स्थिति में इसे | प्रशिक्षणचर्या प्रारंभ होने की तिथि से 02 वर्श के अन्दर पूर्ण | करना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षणचर्या को पूर्ण करने हेतु | यथा आवश्यक (अधिकतम 06 माह तक) सवैतनिक अवकाश मान्य होगा।

विषय समूह:-

  1. (क) गणित :- स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी / – इलेक्ट्रॉनिक्स / कम्प्यूटर साईंस / रसायन विज्ञान / सांख्यिकी विषय में से कोई दो विषय स्नातक स्तर पर पठित हो अथवा इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो। इस क्रम में स्पष्ट किया जाता है कि स्नातक स्तर पर कम्प्यूटर साईस में बी०सी०ए० की योग्यता को सम्मिलित माना जायेगा।
  2. (ख) विज्ञान :- स्नातक स्तर पर जन्तु विज्ञान (प्राणी विज्ञान), वनस्पति विज्ञान एवं रसायनशास्त्र विषय में पठित हो अथवा इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें विज्ञान की विशेषज्ञता हो। इसके अंतर्गत उपर्युक्त विषयों के अलावा Biotechnology/ Microbiology को भी समाहित किया जाता है।
  3. (ग) सामाजिक विज्ञान :- स्नातक स्तर पर सहायक विषय / प्रतिष्ठा विषय के अंतर्गत इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में से किसी दो विषय में उत्तीर्ण हो, जिसमें अनिवार्य रूप से एक विषय इतिहास या भूगोल अवश्य हो । प्राचीन इतिहास विषय को इतिहास विषय के समकक्ष माना जायेगा।
  4. (घ) भाषा से संबंधित विषय :- माध्यमिक शिक्षक के पद हेतु भाषा से संबंधित भाषा विषय के रूप में स्नातक स्तर पर पठित होना अनिवार्य है।

स्पष्टीकरण : शिक्षण एवं प्रशिक्षण के किसी भी उपाधि की मान्यता के बिन्दु पर अथवा किसी उपाधि विशेष के समतुल्यता के बिन्दु पर किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के परामर्श से विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

Paper-II (Higher Secondary)

विषय / विषय विषयविषयविषय कोडशैक्षणिक/ प्रशैक्षणिक अर्हता
सामान्य विषय1. हिन्दी201विनिर्दिष्ट विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं बी०एड०। अथवा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०) । अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा बी.ए. एड. / बी. एससी. एड. । अथवा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर तथा 03 वर्षीय एकीकृत बी०एड० एम०एड० ।
2. उर्दू202
3. अंग्रेजी203
4. संस्कृत204
5. बांगला205
6. मैथिली206
7. मगही207
8. अरबी208
9. फारसी209
10. भोजपुरी210
11. पाली211
12. प्राकृत212
13. गणित213
14. भौतिक विज्ञान214
15. रसायन शास्त्र215
16. जीव विज्ञान216
17. इतिहास217
18. भूगोल218
19. राजनीति शास्त्र219
20. समाज शास्त्र220
21. अर्थशास्त्र221
22. दर्शनशास्त्र222
23. मनोविज्ञान223
24. गृहविज्ञान224
वाणिज्य विषयवाणिज्य225वाणिज्य विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा सामान्य विषयों के लिए निर्धारित प्रशैक्षणिक अर्हता ।
कम्प्यूटर साईंसकम्प्यूटर साईंस226न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि डी०ओ०ई०ए०सी०सी० से सतर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि । अथवा बी०ई० या बी०टेक० (कम्प्यूटर साईंस / आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या डिप्लोमा अथवा किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी०टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा अथवा कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर / एम०सी०ए० या समकक्ष उपाधि । अथवा कम्प्यूटर साइंस में स्नातक / बी०सी०ए० या समकक्ष एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर अथवा कम्प्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा डी०ओ०ई०ए०सी०सी० से स्तर की एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातकोतर की उपाधि । अथवा सूचना एवं संचार प्राद्योगिकी मंत्रालय से डी० ओ० इ० ए० सी० सी० से स्तर “सी” किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि । अथवा एम० सी० ए० का तीन वर्षीय कोर्स (6 सेमेस्टर) । नोट:- कम्प्यूटर विज्ञान विषय के अभ्यार्थियों के लिए बी० एड० की योग्यता अनिवार्य नहीं है।
कृषि विषयकृषि विज्ञान227न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में कृषि / उद्यान में स्नातक तथा Agronomy / Plant Breeding & Genetics/ Entomology/ Plant Pathology/ Seed Science & Technology / Soil Science/ Horticulture में से किसी विषय में स्नातकोत्तर अर्हक योग्यता धारित करना आवश्यक होगा ।
संगीत विषयसंगीत228न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संगीत शिक्षा में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा ।

विषय समूह:-

SubjectSubject at Post Graduate Level
PhysicsPhysics/ Electronics/ Applied Physics/ Nuclear Physics
ChemistryChemistry/ Biochemistry
EconomicsEconomics/ Applied Economics/ Business Economics
CommerceMaster’s Degree in commerce. However, holder of Degree of M.com in Applied/ Business Economics shall not be eligible,
Botany/ ZoologyBotany/ Zoology/ Life Science/ Bio Science/ Genetics/ Micro Biology/ Biotechnology/ Molecular Biology/ Plant Physiology.
MathsMathemetics/ Applied Mathemetics

Bihar STET 2024 Syllabus

Syllabus: For the subjects covered under Paper-I (Secondary) the graduate level course in the state universities and for the subjects covered under Paper-II (Senior Secondary) the graduate (reputation) level course in the state universities.

Question Pattern: In the questions asked in the Secondary Teacher Eligibility Test, 100 marks will be from the specified subject matter and 50 marks will be based on teaching skills, other competencies:

  • Specified subject matter – 100
  • Pedagogy and other skills – 50

Duration of Entrance Exam: The duration of Secondary Teacher Eligibility Test (STET), 2023, conducted by Computer Based Test (CBT) method, will be of 150 minutes (2:30 hours).

Structure:

  1. The questions in the eligibility test will be multiple choice.
  2. Each question will be of 1 mark.
  3. There will be no negative marking.

How to Download Bihar STET Admit Card 2024?

There are following simple steps for online downloading of Bihar Secondary Teacher Eligibility Test 2024 dummy admit card as under described:

  • At first visit Bihar Secondary Teacher Eligibility Test (BSTET) 2024 official website www.bsebstet2024.com
  • In the middle of Home Page under Login section enter your Application No. and Password correctly in the specified input field to proceed further.
  • Finally click on Login button to download your admit card from STET server, now you can download a copy or take a print of it for future reference.

Bihar STET Admit Card 2024 Important Links

STET ADMIT CARD 2024Click Here
FORM APPLY PROCESSClick Here
APPLY LINKClick Here
OFFICIAL NOTIFICATIONClick Here
OFFICIAL WEBSITEClick Here
JOIN TELEGRAM PAGEClick Here
MORE GOVT. JOBSClick Here

Bihar STET Admit Card 2024 Important FAQs

What is Bihar STET Admit Card 2024 Download Date?

Bihar STET Admit Card 2024 Download Date: 11/05/2024.

What is the Exam Fee for Bihar STET Notification 2024?

Check Exam Fee in Application Section on Jobrasta.com.

How many vacancies will be there in Bihar STET 2024?

NA

When will Bihar STET Admit Card 2024 issue.

Bihar STET Admit Card 2024 issue on 11/05/2024.

What is the full form of STET?

The full form of STET is Secondary Teacher Eligibility Test.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top