HSRP High Security Number Plate Apply 2024 Online Link & Status

HSRP High Security Number Plate Apply 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HSRP High Security Number Plate Apply 2024: केंद्र सरकार केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Registration Plate) का लगाना अनिवार्य कर दिया गया है ! ऐसे में सरकार ने जब से ये नया निर्देश जारी किया है! वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट्स (HSRP) जरूरी होने के बाद से ही वाहन धारको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है !बता दें की की यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है !

HSRP High Security Number इसकी उपयोगिता यह है की इसमें वाहन और उसके मालिक के बारे में सारी जानकारी इस नंबर प्लेट में मौजूद होती है! यह नंबर प्लेट वाहनों और उनके मालिको की सुरक्षा के लिए बनाई गयी है ! हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) एक होलोग्राम स्टीकर होता है और इस स्टीकर में वाहन के इंजन और चेसिस नंबर होते हैं ! इस नंबर प्लेट में लिखे नंबर को प्रेशर मशीन से लिखा जाता है ! और यह पूरे देश में आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को व्यक्त करने का एक यूनिक पैटर्न होता है !

ऐसे में अगर आप इन सभो परेशानियों में उलझे है ! तो आज यहाँ मै आपको हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ  ! बस आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !-HSRP High Security Number

  • यह नंबर प्लेट राज्य सरकारों के द्वारा सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दी गई है !
  • नंबर प्लेट अन्य सभी नंबर प्लेट से बिलकुल अलग होती है !
  • प्लेट पर 7 अंको का यूनिक कोड होता है !
  • इस पर लगे कोड के माध्यम से आप सारी जानकारी कर सकते है !
  • देश के किसी भी हिस्से में यह मान्य है !
  • इस प्रकार की नंबर प्लेट सड़क सम्बंधित नियमो के लिए सहायक सिद्ध होती है !
  • प्लेट के लगे होने से वाहनों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिए जाएगा !
  • डिजिटल प्लेट में बने होलोग्राम की मदत से आप गाड़ी के बारे में सभी जानकारी कर सकते है !

अगर आप High Security Number Plate के बारे में आपने हमारे द्वारा बताये गए सभी जानकारी को आपने सही से पढ़ा है ! और आप भी high security number plate के बलिए अप्लाई करना चाहते है ! तो इसके लिए जो भी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगते है वे सभी नीचे बताये जा रहे है आप इनकी मदत से आसानी से अप्लाई कर सकते है ! HSRP High Security Number

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • भुगतान पुष्टिकरण रसीद
  • सबसे पहले आपको सरकार द्वारा HSRP के लिए शुरू की गयी वेबसाइट पर जाना होगा आप यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है !  CLICK HERE
  • यहाँ पर आपको होम पेज शो होता है जिसमें की आपको 2 आप्शन शो होते है ! High-Security Number Plate with Colour Sticker और दूसरा Only Colour Sticker!
  • यहाँ पर आपको High-Security Number Plate with Colour Sticker  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगले आप्शन में आपको निजी अथवा कमर्शियल वाहन का चुनाव करना होता है !
  • next स्टेप में वाहन के ईधन को सेलेक्ट करना होता है! की आपका वाहन पेट्रोल या फिर CNG किससे चलता है !
  • अगले आप्शन में आपका वाहन 2 पहिया है या फिर 4 पहिया यह सेलेक्ट करना होता है !
  • अब आपके वाहन को किस कंपनी ने बनाया है उसका नाम सेलेक्ट करें !
  • इसके बाद के आप्शन में आपको अपने राज्य का सिलेक्शन करना होता है !
  • यहाँ पर आपके नजदीकी वाहन डीलर की लिस्ट खुल जाती है !आपको इसमें से वाहन डीलर का सिलेक्शन करना होता है !
  • अपने वाहन की जानकारी भरनी होती है जैसे, पंजीकरण संख्या, तारीख, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर ,वाहन नंबर इत्यादि !
  • इसके बाद आपको next के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होता है !
  • आवेदन फीस का भुगतान करने पर आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर deportment की तरफ से भेजा जाता है जिसकी सहायता से आप अपना Booking Status जान सकते हैं !
APPLY PROCESSClick Here
APPLY LINKClick Here
OFFICIAL WEBSITEClick Here
JOIN TELEGRAM PAGEClick Here
MORE GOVT. JOBSClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top