Hindu Nav Varsh 2080 Quotes, Messages, Shayari Status Samvat 2080: इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च 2023 यानी कल है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। कल बुधवार से हिंदु नववर्ष यानि विक्रम संवत 2080 की शुरुआत हो जाएगी। हिन्दू नववर्ष के खास मौके पर सभी लोग अपने करीबियों को नववर्ष की बधाई देते हैं। यदि आप भी अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन शुभकामनाओं के जरिए आप नए विक्रम संवत 2080 की बधाई दे सकते हैं।
Hindu Nav Varsh 2023 हिंदू नववर्ष पर 3 बड़े राजयोग
तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बताते हैं कि हिंदू नववर्ष का प्रारंभ तीन बड़े राजयोग में हो रहा है. मीन राशि में बुध और सूर्य की युति होने से बुधादित्य राजयोग बन रहा है, वहीं चंद्रमा के साथ गुरु की युति गजकेसरी योग बना रहा है. इस दिन गुरु और शनि अपनी राशि मीन और कुंभ में हैं. मंगल तथा केतु के साथ शनि नवपंचम राजयोग बना रहा है.
हिंदू नववर्ष 2023 में 13 माह
इस साल नव संवत्सर 2080 में 12 नहीं 13 माह होंगे क्योंकि इस साल अधिक मास लग रहा है. अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक है. अधिक मास सावन में लग रहा है, इसलिए सावन माह दो महीने का होगा. इस बार सावन के सोमवार और मंगला गौरी व्रत हर बार से अधिक होंगे. शिव परिवार की कृपा पाने का शुभ अवसर होगा.
हिंदू कैलेंडर के 12 माह
हिंदू कैलेंडर की शुरुआत नव संवत्सर या विक्रम संवत से होता है. हिंदू कैलेंडर में भी 12 माह होते हैं. चैत्र माह से हिंदू कैलेंडर की शुरुआत होती है और फाल्गुन माह से समापन होता है. हिंदू कैलेंडर के 12 माह चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन हैं. हिंदू कैलेंडर के सभी 12 माह के नाम नक्षत्रों के नाम पर हैं.
Hindu Nav Varsh 2023 हिंदू नववर्ष की 5 बड़ी बातें
1. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ब्रह्म देव ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी. इस तिथि से हिंदू नववर्ष शुरु होता है और इस दिन से चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ होती है. इसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा होती है.
2. राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुआत की थी. विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है.
3. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 का आगाज हो रहा है.
4. नल संवत्सर के राजा बुध और शुक्र मंत्री हैं. दोनों में मैत्री भाव है.
5. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ब्रह्म देव ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी.
Hindu Nav Varsh 2023 Wishes
- ऋतु से बदलता हिन्दू साल नए वर्ष में आई मौसम में बहार बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ ऐसे मनाया हिन्दू नववर्ष का त्यौहार हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं।
- नव वर्ष के प्रथम दिन और चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी आप सभी की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें
- 2080 हिन्दू नवीन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
- नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नववर्ष गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नववर्ष कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार संगीतमय सजता प्रकृति का आकार चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं।
- सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आपको हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
- नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आए आपके जीवन में, लेकर खुशियां विशेष। विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामना
- आपको और आपके परिवार को एक शानदार नव वर्ष की शुभकामनाएं! ईश्वर आपको हमेशा सफलता का रास्ता चुनने की सद्बुद्धि प्रदान करें।
- नए साल के दिव्य और सुंदर रोशनी आपके जीवन को सफलता, शांति और समृद्धि से रोशन करें। हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!