Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 : बिहार फ्री छात्रावास योजना के लिए आवेदन

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024: क्या आप भी बिहार की रहने वाली मेधावी छात्रा है जो कि, फ्री छात्रावास का लाभ प्राप्त करना चाहती है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से Bihar Free Chhatrawas Yojana 202425 के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा। इस लेख मे हम, आपको  बता  देना चाहते है कि, Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 के तहत ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को 15 जनवरी, 2024 से  शुरु किया जायेगा जिसमे आप 15 फरवरी, 2024 तक आवेदन किया सकेगा

Organizationजिला पिछड़ा एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
Session2024-2025
SchemeBihar Free Chhatrawas Yojana 2024
LocationBihar
Apply Last Date15/02/2024
Apply ModeOffline
Official Website@state.bihar.gov.in

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के निःशुल्क आवासन एवं शिक्षण हेतु सत्र 2024-25 के लिए कक्षा VI एवं कक्षा IX में नामांकन से संबंधित सूचना ।

बिहार के 11 जिलो में पूर्व से संचालित 12 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों के वर्ग VI में 480 तथा 27 जिलों में नव संचालित 27 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों के वर्ग-VI में 1080 रिक्ति तथा वर्ग-IX में 1080 रिक्तियों के विरू) नामांकन से संबंधित सूचना

ActivityDates
Start Date for Apply Offline15/01/2024
Last Date for Apply Offline15/02/2024
Exam Date02/03/2024
Result Publish11/03/2024
Enrollment13-23 March 2024
Class Start Date01/04/2024
ClassAge Limit
वर्ग – VI के लिए10-13 Years
वर्ग – IX के लिए13-15 Years
  • No Fee for Apply Online.
  • वर्ग – VI एवं वर्ग-IX में नामांकन वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होगा। कुल 100 अंको का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रत्येक विषयों से 20-20 अंको का प्रश्न पूछा जाएगा।
  • नामांकन हेतु 01.05.2024 को आयु सीमा वर्ग-VI के लिए 1013 वर्ष एवं वर्ग – 1X के लिए 13-15 वर्ष होनी चाहिए।
  • वर्ग-IX में 40 से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र हस्तलिखित या टंकित प्रति में अपने जिला के जिला पिछडा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा किया जा सकेगा।
  • प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र संबंधित जिला के जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से निर्धारित अवधि में प्राप्त किया जायेगा।
  • आवेदिका के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय तीन लाख तक हो ।
  • हिन्दी 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
  • अंग्रेजी 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
  • गणित 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
  • विज्ञान 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
  • सामाजिक विज्ञान 20 अंक (20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024 मे आवेदन करने हेतु सबसे पहले अपने जिले के” जिला पिछड़ा एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय “मे जाना होगा और आवेदन पत्र (आवेदन पत्र 15 जनवरी, 2024 से प्राप्त किया जा सकेगा) प्राप्त करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा:

  • अब आपको ध्यानपूर्वक इस आवेदन पत्र को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व-अभिप्रमाणित करके इसके साथ अटैच करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको आवेदन पत्र सहित सभी दस्तावेजो को अपने जिले के ” जिला पिछड़ा एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय “ मे 15 फरवरी, 2024 की शाम 5 बजे तक जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
OFFICIAL NOTIFICATION & FORMClick Here
OFFICIAL WEBSITEClick Here
JOIN TELEGRAM PAGEClick Here
MORE GOVT. JOBSClick Here

What is Bihar Free Chhatrawas Yojana Form 2024 Apply Date?

Candidates can Apply Offline from 15/01/2024 to 15/02/2024.

What is the Exam Fee for Bihar Free Chhatrawas Yojana?

There are No Fee for Apply.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top