Voter List Kaise Download Kare 2024 | How to Download Voter Card List in 2024

Voter List Kaise Download Kare

Voter List Kaise Download Kare 2024: दोस्तों यदि वर्तमान समय में यदि आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है तो आप भी आगामी लोकसभा के आम चुनाव में अपना मतदान कर सकते है, लेकिन आप सभी को पता है किसी भी चुनाव में अपना मतदान करने के लिए आपके पास मतदाता पहचान पत्र या मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है |

दोस्तों 18वीं लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है जिसके कारण भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) जारी कर दी गई है | हम आप सभी लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से ECI द्वारा जारी फाइनल वोटर लिस्ट देखने व Voter List Kaise Download Kare का प्रोसेस बताएँगे |

वोटर कार्ड का मुख्य उद्देश्य यह होता है की वोटर किसी भी चुनाव में अपना मतदान कर सके और डेमोक्रेसी के प्रक्रिया में भागीदारी का भाग ले सके या देश के नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि वोटर कार्ड के बिना किसी भी चुनाव में मतदान करना बहुत ही मुश्किल हो सकता है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक से Voter List Kaise Download Kare के बारे में प्रदान करेंगे

Name Of The DepartmentElection Commission Of India
Name of The PortalNational Voter’s Service Portal
Name Of The ArticleVoter Card New List Download 2024
Type Of ArticleSarkari Yojana
Who Can ApplyAll India Applicants Can Apply
Check Voter List ModeOnline
Official WebsiteClick here
Join TelegramTelegram Group

दोस्तों हम सभी को पता है की लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में आपका नाम होना अति आवश्यक है अन्यथा आप चुनाव में मतदान नहीं कर सकते है, इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 2024 की फाइनल वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करनी है उसका प्रोसेस बता रहे है, लेकिन उससे पहले आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़ना है उसका प्रोसेस बता रहे है |

  1. वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission f India) की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें https://voters.eci.gov.in/ 
  2. नए आवेदन के लिए Fill Form 6 के आप्शन पर क्लिक करें |
  3. Sign-up के आप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनायें |
  4. Mobile Number और EMail ID दर्ज करें |
  5. कैप्चा कोड दर्ज करके Continue के बटन पर क्लिक करें |
  6. OTP को Verify करके नया पासवर्ड बना लें |
  1. Mobile Number और Password दर्ज करें |
  2. कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  3. OTP दर्ज करके Verify & Login के आप्शन पर क्लिक करें |

एक बार पुनः Fill Form 6 के आप्शन पर क्लिक करें |

  • अपने राज्य के नाम का चयन करें |
  • जनपद का नाम चुने |
  • अपनी विधानसभा का नाम चुने |
  • आवेदक अपना पूरा नाम अंग्रेजी भाषा में दर्ज करें |
  • आपका नाम आपके क्षेत्रीय भाषा में ऑटोमेटिक आ जायेगा |
  • आवेदक अपना नवीनतम फोटो अपलोड करें |
  • अपने Relatives का चयन करें |
  • Relatives का पूरा नाम दर्ज करें |
  • रिलेटिव्स का नाम क्षेत्रीय भाषा में Automatic आ जायेगा |
  • Mobile Number दर्ज करें और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Mobile Number को Verify करें |
  • E-Mail ID दर्ज करें |
  • Aadhar Card के आप्शन पर सेलेक्ट करें |
  • बारह अंको का Aadhar Number दर्ज करें |
  • Gender का प्रकार चुने जैसे (पुरुष/महिला/ट्रांसजेंडर) |
  • Calendar पर क्लिक करके अपने Date of Birth चुने |
  • अपनी जन्मतिथि को Proof करने के लिए कोई एक स्वयं से प्रमाणित Document को अपलोड करें |
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पासपोर्ट
    • हाईस्कूल का प्रमाण पत्र
  • House No., Building Name, Ward & Village Name दर्ज करें |
  • Post Office का नाम तथा Pin Code दर्ज करें |
  • तहसील का नाम दर्ज करें |
  • जनपद का नाम चयन करें |
  • Address को Verify करने के लिए कोई एक दस्तावेज अपलोड करें |
    • Electricity, Water & Gas Connection Bill (एक वर्ष से अधिक पुराना नहीं)
    • Aadhar Card
    • Passbook
    • Passport
    • Rent Agreement
  1. केवल विकलांग/दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा भरा जायेगा |
  • इस कॉलम में परिवार के उसी सदस्य का नाम भरें जिसका Voter ID Card पहले से बना हो |
  • Family Member का नाम दर्ज करें |
  • परिवार के सदस्य का सम्बन्ध |
  • उसका EPIC नंबर दर्ज करें |
  • गाँव का नाम दर्ज करें |
  • State & District का नाम का चयन करें |
  • जन्म स्थान पर निवास की अवधि चुननी है |
  • Place के स्थान पर अपने शहर का नाम दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Preview & Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • https://voters.eci.gov.in/ पर Visit करे
  • E-EPIC Download के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने अकाउंट को मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और Request OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Verify & Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • एक बार फिर E-EPIC Download के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर आप Reference Number और EPIC Number से वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
  • अपना E-EPIC Number दर्ज करके तथा राज्य का चयन करें और Search के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपनी डिटेल को मैच कर लें और नीचे Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके वेरीफाई कर लें |
  • Download e-EPIC के आप्शन पर क्लिक करें |
  • भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें click here
  • “Election Management” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • “Reference Document” पर क्लिक करें |
  • “Electoral Roll के आप्शन पर क्लिक करें |
  • PDF E-Roll के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें |
  • विधानसभा और ग्रामसभा/ नगर निकाय का चयन करके पीडीऍफ़ वोटर लिस्ट डाउनलोड करें |
Download Voter ListClick Here
Voter Card RegistrationClick Here
Voter Card ID ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram PageClick Here
More Govt. JobsClick Here

Voter List Kaise Download Kare?

https://voters.eci.gov.in/ पर Visit करे

Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ सकते है?

https://voters.eci.gov.in/ पर Visit करे

E-EPIC Card कैसे डाउनलोड करें?

https://voters.eci.gov.in/ पर Visit करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top